कुशीनगर- शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशाँ होगा।
कभी वह दिन भी आएगा जब अपना राज देखेंगे,
जब अपनी ही जमीं होगी और अपना आसमां होगा।
जगदंबा प्रसाद मिश्र “हितैषी” द्वारा सन् 1916 मे रचित ये पंक्तियाँ भले ही आजादी के पूर्व की परिस्थितियों को दर्शाने वाली हैं किन्तु आजादी के लगभग बहत्तर वर्षों बाद भी आज जम्मू कश्मीर के हालात जो हैं उसे देखकर हर भारतवासी के जेहन में बस एक ही प्रश्न उठता है कि आखिर कब होगा कश्मीर आजाद?
आजाद आतंकवाद से
आजाद देशद्रोहियों से
आजाद पत्थरबाजों से
आजाद पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाने वालों से…..
या यूहीं मरते रहेंगे हमारे देश के लाल और हमारी सरकारें कहती रहेंगी कि हम आतंकवादियों के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं? क्या सिर्फ इतना कहने मात्र से भारतीयों के अंतरमन मे जल रही प्रतिशोध की ज्वाला शांत हो जाएगी ? नही,।हमें एक के बदले दस सिर नही, एक के बदले एक हजार सिर चाहिए।भारत का बच्चा बच्चा आज यही चाह रहा है कि पाकिस्तान समर्थित इस कायराना हरकत का मुँहतोड़ जवाब दिया जाये।
उक्त बातें तमकुही विकास खण्ड के ग्रामसभा बेलवां बुजुर्ग के ग्राम प्रधान अनिल कुमार निर्मल, जिलाध्यक्ष कुशीनगर(सपा, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ) ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कही।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे आंतकवादियों द्वारा किए गए घिनौने कृत्य की पूरे देश में भर्त्सना की जा रही है क्या महानगर, क्या शहर, हर तरह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे नाजुक हालात में भारत के जवानों के प्रति भारत के गांवो मे बसने वाले किसान भी जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में अपने अमर शहीदों को याद करते हुए ग्रामसभा बेलवां बुजुर्ग के सैकड़ों लोगों ने ग्रामप्रधान के नेतृत्व में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान को सम्भल जाने की चेतावनी देने के साथ साथ अमर शहीदों के लिए दो मिनट तक मौन धारण कर अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि दी। पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान होश मे आओ जैसे नारों के साथ मुस्लिम समुदाय ने पाकिस्तान के इस कृत्य की घोर निंदा की।
इस अवसर पर शाकिर अंसारी, मौलाना बशरीफ, वकील अंसारी, राज मुहम्मद, अली मुहम्मद,मीर हसन, नथूनी मिश्रा, सुनील निर्मल, कमलेश प्रसाद, राजेश अग्रवाल, अजय नाथ तिवारी, डा०शिव प्रताप चौहान, अमरजीत राय, ज्ञानचंद्र सिंह, रियासत, नासिर, शकूर,आनंद सिंह ओमप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
-अंतिम विकल्प न्यूज के लिए कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट
अनिल कुमार निर्मल के नेतृत्व में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे: जताया विरोध
