चन्दौली-चकरघटा थाना क्षेत्र के देवखत गांव स्थित समीप जहा महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान की ओर जाने वाले मार्ग पर आज अपराह्न में अचानक एक संस्थान का एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गया,जिसमें सवार चालक सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गए।घटना के बाद चालक व एक लोग एम्बुलेंस के अंदर फस गये जिन्हें ग्रामीणों ने एम्बुलेंस का पिछला दरवाजा को तोड़कर बाहर निकाला।बाहर निकलते ही दोनों लोग संस्थान की ओर भाग गए।संस्थान को यह एम्बुलेंस वाराणसी वाहिनी भारत कल्याण प्रतिष्ठान की ओर से विश्व हिंदू परिषद के अशोक सिंघल द्वारा दिया गया था।उद्देश्य था कि क्षेत्र के पीड़ित रोगियों को इमरजेंसी सुबिधा उपलब्ध कराना लेकिन जब से यह एम्बुलेंस संस्थान को मिली है तब से आज तक कभी भी क्षेत्र के एक भी लोगो को यह एम्बुलेंस इमरजेंसी सेवा नही दे सकी।यह एम्बुलेंस सिर्फ प्राइवेट वाहन बन कर रह गया है।यह एम्बुलेंस आज भी कही से आ रही थी जो संस्थान की ओर जा रही थी।रास्ते पर मिट्टी पड़े होने के कारण गाड़ी सरक रही थी।इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
रंधा सिंह चन्दौली