पिंडरा/वाराणसी-फ़ुलपुर के पिंडरा -कठिराव मार्ग पर थाना गांव में अनियंत्रित बोलेरो जीप विद्युत खम्बे में जा भिड़ी जिसके चलते जहाँ खम्बे के टूटने से विद्युतापूर्ति ठप हो गई, वही जीप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।वही उसमे बैठे लोगों को मामूली चोटें आईं। घटना गुरुवार की साढ़े 4 बजे अल सुबह की बताई जाती है।
बताया जाता है कि जलालपुर जौनपुर क्षेत्र से फ़ुलपुर के विविरछा गांव में बारात आयी थी। गुरुवार की भोर में बारातियों को लेकर बोलेरो चालक गंतब्य को जा रहा था। इसी बीच थाना गांव के सामने सड़क के किनारे लगे विद्युत खम्बे से स्टेयरिंग से नियंत्रण खोने के चलते जा भिड़ा।जिसके चलते तार सहित खम्बा नीचे गिर गया।संजोग से तार गिरते ही लाइन ट्रिप कर गयी वरना भीषण हादसा हो जाता। वही तार टूटने से जहाँ पूरे विन्दा फीडर की आपूर्ति 5 घण्टे आपूर्ति रही, वही थाना गांव की आपूर्ति सायं तक बहाल नही हो पाई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीओ से लेकर जेई तक की लेकिन कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नही पहुचा।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश दिखा।वही घटना में घायल बाराती चोटिल अवस्था मे ही गंतब्य को बोलेरो छोड़ चले गए।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल