आजमगढ़- निजामाबाद थाना के फरीदाबाद में एक बाइक के अनियंत्रित हो कर पोल से टकराने पर उस पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। एक ही मोहल्ले के तीन घरों के चिराग हादसे ने बुझा दिए। किसी ने सोचा भी नहीं था कि नानी को मिट्टी देने के बाद उनकी भी सांसें थम जाएंगी। आजमगढ़ के सरायमीर कस्बे के मोहल्ला नई बाजार निवासी अब्दुर्रहमान (22) पुत्र कलीम अहमद की नानी का निधन हो गया था। अब्दुर्रहमान अपने रिश्तेदार व दोस्त साकिब पुत्र शफीक और मेंहनगर निवासी वसीम पुत्र सलीम के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर नानी के शव को मिट्टी देने निजामाबाद कस्बा गया। मिट्टी देकर रविवार रात 11 बजे तीनों वापस लौट रहे थे। फरीदाबाद मोड़ के पास जैसे ही तीनों पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अब्दुर्रहमान और साकिब की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में वसीम ने भी दम तोड़ दिया। तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। आठ दिन पहले ही भिवंडी से घर आया था वसीम वहीं अब्दुर्रहमान तीन भाई और चार बहनों में सबसे छोटा था साकिब तीन भाई और दो बहन में दूसरे नंबर का था। वसीम पांच भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। अब्दुर्रहमान वेल्डिंग का काम करता था। साकिब पानी की सप्लाई करता था। वसीम भिवंडी में रहता था और 22 जून को ही घर आया था। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़