बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे धनेटा पर रविवार को एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार और रोड को पार कर रहे युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। राहगीरों ने दोनों को पास के ही अस्पताल मे भेज दिया। चालक कार को लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर के समय रामपुर के कस्बा मिलक निवासी रफीक अहमद बरेली दवा लेने जा रहे थे। जब वह धनेटा के पास पहुंचे। तब पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गए।टक्कर मारकर भाग रही कार ने करीब एक किलोमीटर आगे जाकर रोड पार कर रहें युवक भी टक्कर मार दी। वह भी घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस पहुंचने से पहले ही उन्हें पास के अस्पताल भेज दिया। जहां रोड पार कर रहे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायल युवक का नाम व पता नही चल पाया है। युवक बेसुध अवस्था मे होने के कारण डॉक्टर ने उसे बरेली के एक निजी अस्पताल भेज दिया है। टक्कर मारने वाली कार फरार हो गई।।
बरेली से कपिल यादव