प्रयागराज। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद प्रयागराज प्रो.रीता बहुगुणा जोशी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेता एवं अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में खुल्दाबाद स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में बच्चों के साथ केक काटकर सांसद रीता बहुगुणा जोशी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों को केक मिठाई फल बिस्किट चिप्स आदि वितरित किया गया।
इस दौरान अभिषेक शुक्ला ने वहां पर मौजूद बच्चों को सांसद प्रोफेसर जोशी के बारे में बताते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन संघर्ष और शिक्षा के लिए एक मिसाल के रूप में पेश किया जाता है। प्रोफेसर जोशी ने जीवन पर्यंत संघर्ष किया है और अपने संघर्ष और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।
इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने उनके दीर्घायु एवं आने वाले समय में और अधिक सफलता की मंगलकामना की ।
इससे पूर्व आज प्रातः बड़े हनुमान मंदिर संगम के किनारे भिक्षुओं को फल वितरित की गई।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों में अभिषेक शुक्ला राजेश त्रिपाठी संत प्रसाद पांडे मानस शर्मा अरुण दुबे उत्पल निषाद सुनील मिश्रा ओमजी केसरवानी अभिनीत जयसवाल अनिल मिश्रा आशीष त्रिपाठी गुड्डू अभय मिश्रा तथा अन्य लोग मौजूद रहे।