अनफिट वाहन चलाने वाले स्कूल संचालकों पर होगी कड़ी कार्यवाही- डीएम

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त स्कूलों व कालेजों में संचालित बसों का अभियान चलाकर परीक्षण किया जाए और जिससे अनफिट बसें न चलने पाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को ले जाने वाली बसों एवं अन्य वाहनों को मानक न पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रबंधक प्रिंसिपल के साथ बैठक की। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि स्कूलों में संचालित बस चालको का ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल की बस मानक में फिट नही पाई गई। उस स्कूल के प्रबंधक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि स्कूली बसों में चालक किसी प्रकार का नशीले पदार्थ का सेवन न करें। चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापित हो और नित्य परीक्षण कराते रहे। उन्होंने बसों में सभी दस्तावेज होने के पश्चात ही स्कूल बस को संचालित किए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 784 बसे संचालित हैं इन सभी बसों का तत्काल परीक्षण किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक राममोहन सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी पाण्डेय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दिनेश कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी जेपी. गुप्ता व संजीव जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार सहित जनपद के समस्त स्कूलों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *