बरेली। सरकार ने परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलने के लिए कायाकल्प योजना को शुरू किया है। इसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों में छत की मरम्मत, फर्श पर टाइल्स, चहारदीवारी, गेट और इंटरलॉकिंग टाइल्स समेत तमाम काम कराए गए। जिले के क्यारा ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय गुलाबनगर झिगरी में पंचायत चुनाव के चलते इंटरलॉकिंग का कार्य अधूरा रह गया था जो बुधवार को इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है। स्कूल मे छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट व यूरिनल बनाए जा रहे हैं। स्कूल में साफ पानी की व्यवस्था, हाथ धोने के लिए मल्टिपल हैंडवाशिंग सिस्टम बनाया गया है। उसी प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल व गांव के ही संतोष कश्यप, राजाराम दिवाकर के अथक प्रयासों के द्वारा स्कूल में यह कार्य संभव हो सका। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प से स्कूलों की सूरत बदल गयी है। अब स्कूल प्राइवेट के जैसे दिखने लगे है जो मूलभूत सुविधाओं से लैस हो गए है।।
बरेली से कपिल यादव