बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अधिवक्ता ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला अंसारी निवासी अधिवक्ता ऋषिपाल सिंह ने सीएम पोर्टल और पुलिस अधीक्षक से शिकायत करके बताया कि मंगलवार की शाम को चौड़े खंडजे पर उनके घर के सामने खाली मैदान मे बालीबाल खेल रहे कस्बा के एक युवक के साथ चौकी इंचार्ज और एक सिपाही अभद्रता कर रहे थे। उन्होंने अपना परिचय देते हुए पुलिस से अभद्रता करने का कारण पूछा तो आरोप है कि दोनो ने उनके साथ भी अभद्रता की। मुकदमे मे फंसाने की धमकी देने लगे।बताया कि दोनो पुलिसकर्मी कस्बा के लड़को को पकड़कर मोटी रकम वसूलते है। अगर कोई नही दे पता तो फर्जी स्मैक के मुकदमे उसे जेल भेज देते है। शिकायत पर एसएसपी ने जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर एक लड़के से पूछताछ कर रहे थे। यह वीडियो बनाने लगे। मना करने पर उग्र हो गए। मुकदमे मे फंसाने का आरोप गलत है।।
बरेली से कपिल यादव