आजमगढ़ – भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की जयंती सोमवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस के रूप मे मनाया। दी बार एसोसिएशन के तत्वावधान मे आयोजित अधिवक्ता दिवस का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने डा.राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर के किया। उन्होने डा.राजेन्द्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को अपनाने की अधिवक्ताओं से अपील किया। इस अवसर पर राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, राणा प्रताप सिंह, लालजी सिंह ने डा.राजेन्द्र प्रसाद के सादा जीवन उच्च विचार पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। अधिवक्ता दिवस पर अनिल कुमार पाठक तहसीलदार, धर्मेश पाठक, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, रामअनुज यादव, इन्द्रभान चौबे, रतन कुमार, आनंद कुमार श्रीवास्तव, विनय शंकर राय, प्रसिद्ध नरायन सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार अस्थाना, ओम प्रकाश वर्मा, राजनाथ यादव, विनय चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, रवींद्र प्रताप चौहान, अनुज तिवारी सहित काफी संख्या मे अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगेन्द्र सिंह तथा संचालन समर बहादुर सिंह ने किया। तहसील बार एसोशिएशन मे भी पंचम चौहान की अध्यक्षता मे अधिवक्ता दिवस मनाया गया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़