बरेली। महाराणा प्रताप के जन्मदिन के अवसर पर अधिवक्ताओं ने ब्लॉक बी बड़ा वकालतखाना मे महाराणा प्रताप के जन्म दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किए। जयंती के मौके पर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य व सह अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे। उनका जन्म 9 मई 1540 में राजस्थान के कुंभलगढ़ मे हुआ था। जयंती के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता यशेंद्र सिंह , नन्दन सिंह, धारा सिंह, सचिन सिंह, धर्मवीर सिंह, ओमपाल सिंह, शुभम सिंह, प्रखर अग्रवाल, धर्मवीर गुप्ता, जयप्रकाश, आकाश केसरवानी, विमल कुमार, राजा बाबू, अश्वनी कृष्ण वर्मा, नवीन सिंह, विष्णु पाल सिंह, राम किशोर, जीरेश कुमार यादव, नीरेंद्र गंगवार, अब्दुल मुजीब गोला आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं को बार कौंसिल की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और अधिवक्ताओं को हर मुद्दे पर बार कौंसिल की ओर से पूर्ण सहयोग का वायदा किया।।
बरेली से कपिल यादव