बरेली। गुरुवार को संजय कम्युनिटी हाल मे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन मे डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि आशाएं स्वास्थ्य विभाग में चलने वाले कार्यक्रम और अभियान की रीढ़ है। आशाएं अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करें। विभाग उनके मानदेय में देरी की समस्या का शीघ्र समाधान करेगा। डीएम ने आशाओं से कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनको परेशान करते है। उन पर अनुचित दबाव बनाते हैं तो इसकी शिकायत सीधे उनके कार्यालय में करें। उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि आशा वर्कर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है। स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में आशा कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रही है। प्रसव से लेकर बच्चे के टीकाकरण तक आशा वर्कर्स अहम योगदान निभा रही हैं। वही एडी हेल्थ पुष्पा पंत ने कहा कि कि आशाएं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष रूप से योगदान कर रही है। न्यूनतम मानदेय मिलने के बावजूद वह बहुत ही अच्छा कार्य अपने क्षेत्र में कर रही है। वही सीएमओ विश्राम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को पूरे प्रदेश में सभी कार्यक्रमों के तहत ऊंचे पायदानों में पहुंचने में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस मौके पर एडी हेल्थ डॉ पुष्पा पंत, सीएमओ डॉ विश्राम सिंह, एसीएमओ डॉ केसी जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव