सम्भल- मानव विकास जन सेवा समिति के कार्यकर्ता ने लगाया आरोप अधिकारी आराम कर रहे समस्या का निवारण नही
समिति कार्यकर्ता बिगड़ती विद्युत व्यवस्था व पानी के लिए मचता हुआ हा हा कार देखते हुए विद्युत वितरण खंड संभल पहुंचे वहां पर एडिशन ऑफिस में एडिशन के न मिलने पर रोष व्यक्त किया उसके बाद एसडीओ ऑफिस में पहुंच कर एसडीओ से तीखे संवाद हुए जिस पर डॉ नाजिम व मोअज्जम खाँ ने कहा कि इतनी तेज गर्मी में लाइट व पानी के लिए शहर के सम्भल के मुख्य क्षेत्रों में बिजली न होने की वजह से रमजान जैसे महीने में लोगों को पानी की बूंद बूंद को तरसना पड़ रहा हैं मास्टर सफ़दर अल्वी ने कहा कोट पूर्वी व देहली दरवाजा क्षेत्र में पानी की कडी समस्या बनी हुई है दीपा सराय ठंडी कोठी व मिया सराय आदि क्षेत्रों में बिजली की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है अधिकारी अपने कार्यालय मैं आराम कर रहे हैं समस्याओं का निवारण नहीं कर पा रहे हैं इस पर समिति के सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा यदि जल्द से जल्द समस्याओं का निदान ना हुआ तो जनता सड़को पर उतरने के लिए मजबूर होगी इस मौके पर समिति के कार्यकर्ता कमांडर अली, सैयद दानिश अली, भूरा अल्वी, महावीर सिंह यादव, रेखा वर्मा, गुलाम मोहम्मद, तफ़्सीर अहमद, कलन, फारूख, जमाल, कैलाश सिंह, हाजी एहसान, सय्यद मोहसिन अली, रईसा बेगम आदि मौजूद है
-सम्भल अंतिम विकल्प से संवाददाता सैय्यद दानिश