अधिकारियों की खुन्नस के चलते पड़ा खाद पदार्थों की दुकानों पर छापा:मचा व्यापारियों मे हड़कंप

सीतापुर – उपजिलाधिकारी बिसवां शशि भूषण राय की श्याम भोजनालय व श्याम स्वीट हाउस की नाले पर दुकान होने से खुन्नस होने पर खाद्य विभाग नगर पालिका प्रशासन आपूर्ति विभाग राजस्व पुलिस विधुत काटा बाट खाद्य औषधि के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी मे खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापा मारा गया।अचानक छापेमारी की कार्यवाही से व्यापारियों मे हड़कंप मच गया और व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।उपजिलाधिकारी शशि भूषण राय सीओ तौकीर अहमद खां तहसीलदार गिरीश चंद्र झा व खाद्य विभाग के नेतृत्व मे श्याम स्वीट हाउस ओम मिष्ठान भंडार दीप स्वीट लखनौवा सहित मंगरहिया बाजार सेठगंज मे किराना की दुकानों पर छापा मारा और सैम्पल एकत्र किया। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक आशीष यादव ने लखनौवा मिष्ठान भंडार के समीर गुप्त के वहा 2 किलो पॉलीथिन और 2 हजार जुर्माने की धनराशि व संतोष गुप्ता के वहा से एक किलो पालीथिन व एक हजार रुपये के जुर्माने की धनराशि वसूल की।आपूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक शांतनु ने 5 सिलेंडर लखनौवा स्वीट 7 सिलेंडर दीप स्वीट 5 सिलेंडर अनुज मिल्क 2 सिलेंडर डब्बू होटल एक सिलेंडर ओम स्वीट हाउस कुल मिलाकर बीस सिलेंडर जब्त किए गए। विधुत विभाग द्वारा उपखंड अधिकारी आमोद शाह ने 8 जगह विधुत छापा मारा जिसमे लखनौवा स्वीट समीर गुप्ता के वहा बिना मीटर के विधुत आपूर्ति का मामला पाया गया।छापेमारी मे काटा बाट विभाग द्वारा भी कार्यवाही की गयी।इस अभियान दल मे खाद्य सुरक्षा के विकास अधिकारी अरविंद यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय त्रिपाठी अजय सिंह पीके वर्मा कृति गुप्ता कुसुम सिंह प्रेम कुमार सहित रामकुमार यादव लेखपाल सहित काफी संख्या मे कर्मचारी मौजूद रहे।
-रामकिशोर अवस्थी ,सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *