अतिक्रमण हटाने के विरोध में कांग्रेसियों ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

बरेली। महानगर कांग्रेस कमेटी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर छोटे व्यापारियों के साथ ही फड़, खोखा, ठेला, पटरी दुकानदारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मंगलवार को इस मामले में मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि लॉकडाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के मद्देनजर छोटे व्यापारियों के साथ अच्छा बर्ताव किया जाए और उनको अलग से जगह देकर व्यापार करने दिया जाए। शहर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि शहर में जगह-जगह सड़कों की खुदाई के कारण गड्ढे बन गए है। जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हादसों की वजह से आए दिन बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, चोटिल होते रहते हैं। जिला प्रवक्ता राजेश शर्मा ने कहा कि कोतवाली से कुतुबखाना होते हुए नैनीताल रोड तक इस पुल को बनाने की बात चल रही है। उसका निर्माण व्यापारी संगठनों और क्षेत्रीय व्यापारियों से वार्ता कर जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए। इस मौके पर हाजी इस्लाम बब्बू, डॉ मेहदी हसन, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, दिनेश कुमार, हेमेंद्र शर्मा, सुरेश बाबू बाल्मीकि, जियाउर रहमान, वसीम अकरम, पाकीजा खान, आदित्य सिंह, मोहम्मद हसन, कमलेश ठाकुर, दीपक बाल्मीकि, विजय मोरी, जुनैद हसन, एडवोकेट बिलाल कुरेशी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *