वाराणसी- महावीर मंदिर से शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान।
आये थे अतिक्रमण हटाने जनता के आक्रोश ने मजबूर कर दिया नाली की सफाई करना ।
अभियान में शामिल अधिकारी में जोनल नगर निगम ,विकास प्राधिकरण,कैण्ट थाना प्रभारी के साथ पुलिस दल,अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज, ट्रैफिक टीएसआई आनंद जी ,अभिचल पांडेय,अपर नगर आयुक्त, सयुक्त राजस्व प्रभारी,एसीएम-4 वीणा यादव,पीडब्ल्यूडी जेई,नगर निगम जेई, एसपी सिटी भी मौके पर मौजूद है।
अतिक्रमण अभियान के तहत महावीर मन्दिर पर मौजूद ब्यापारी व सभाषद अशोक मौर्या के साथ मंदिर के महंत मौजूद होकर विरोध किया कि मंदिर से सटा सीवर का पानी महीनों से बह रहा है कि बार शिकायत करने के बाद भी इसको सही नही किया गया ।इधर जनता गंदगी से परेशान है कोई सुनवाई नही हो रही है ।उसके बाद भी हर दो महीने में टिन सेड तोङने आ जाते है।
सभाषद का कहना है कि यदि एक समय सीमा जनता को दे दिया जाय तो सारा कार्य आसानी से हो जाय जिससे जनता के साथ साथ ब्यापारी भी परेशान नही होंगे ।
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी