आज़मगढ़- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुनादी चेतावनी की कार्यवाही से ठेला गुमटी लगाकर अतिक्रमण करने वालों के हाथ पांव फूल गए हैं। अतिक्रमण हटाए जाने के लिए ठेला गुमटी वालों ने एकजुट होकर हजारों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। इन संख्या बल को देखते हुए कलेक्ट्रेट क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई। ठेला गुमटी वालों का कहना था कि महंगाई व बेरोजगारी के इस कठिन दौर में फुटकर विक्रेता की स्थिति ऐसी है कि यह दिन भर कमाते हैं तब रात में इनके घर चूल्हा जलता है जिस दिन उनके ठेले और दुकान नहीं लगते हैं उस दिन इनके घर का चूल्हा नहीं जलता। पूरा परिवार भूखे पेट सोने के लिए मजबूर होता है। ठेले के अलावा रोजी रोटी के लिए इनके पास दूसरा कोई साधन नहीं है। प्रशासन इन्हें उचित जगह प्रदान करें। तब तक पुलिस प्रशासन अपने रुख में नरमी बरते। विक्रेताओं के प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर समाज सेवी हनी श्रीवास्तव पूर्व चेयरमैन त्रिलोकी सोनकर आदि लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया दूसरी तरफ जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि फेरी नीत 2013 के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी इसके लिए एडीएम एसपी सिटी को निर्देशित कर दिया गया है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय
