शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में भारी पुलिस बल व नगर निगम अधिकारियों की मौजूदगी में नगर के मुख्य मार्ग बनखंडी नाथ मंदिर से लेकर चित्रा टाकीज मोड़ तक सड़क के दोनो तरफ अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। इस दौरान मालखाना मोड़ के पास घरों से निकलने के लिए दरवाजे के बाहर पड़े पत्थर व चबूतरे तोडे जाने को लेकर विरोध शुरू हो गई। जिसके चलते कुछ समय के लिए बुलडोजरो को रोकना पड़ा। नगर आयुक्त से बात की गई। घरों के दरवाजे के बाहर पड़े पत्थर व चबूतरे ना तोडे जाने का आश्वासन मिलने पर लोगो ने राहत की सांस ली। विरोध कर रहे लोगो ने बताया की नगर निगम द्वारा चौक क्षेत्र में अतिक्रमण पर कार्यवाही नही का जा रही थी।जबकि सबसे अधिक अतिक्रमण चौक में है और जाम भी लगता है इस दौरान नगर निगम की टीम ने रोड पर दोनो साइड में दुकानों के आगे अवैध रूप से नाले के आगे डाले गए लिंटर, टीन शेड को बुलडोजर से ध्वस्त कराए।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर
