बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर राधा कृष्ण मंदिर के सामने सोमवार बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हालत गम्भीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मनोज कुमार निवासी अमृता बिहार पब्लिक स्कूल महरौली साउथ दिल्ली सोमवार देर रात अपनी मोटरसाइकिल से रामपुर की तरफ से बरेली की तरफ जा रहा था। नेशनल हाइवे राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुंचे तभी तेजरफ्तार आते किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी वह बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर घायल होकर बेसुध हो गया मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। बेसुध घायल युवक को देख रहागीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से बरेली जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां घायल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।।
बरेली से कपिल यादव