रेनुकूट/सोनभद्र- सोनभद्र पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट चौकी क्षेत्र में मूर्धवा ट्रांसपोर्ट नगर के पास बीपी शर्मा पेट्रोल पंप और गोविंद पेट्रोल पंप के बीच में, एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया । रेणुकूट चौकी इंचार्ज अंजनी राय ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुये शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आस-पास के लोगों से शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी पुलिस के बड़ी मशक्कत के बाद शिनाख्त हो पायी जिसमे मृतक को सतना निवासी पुष्पेंद्र के रूप में बताया गया है ।
रिपोर्ट:- राजेन्द्र कुमार शाह/ सोनभद्र