बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र मे प्रेमनगर थाने के पास कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर अजय बाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड मे गंगापुर निवासी 25 हजार का इनामी सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया। आपको बता दें कि इस मामले में चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके है। थाना प्रेमनगर के पास 15 जुलाई की रात नई बस्ती नरकुलागंज निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय बाल्मीकि की हत्या कर दी गई थी। वह अपने दोस्त लकी के साथ बाइक से डीडीपुरम की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। उसके दोस्त लकी ने थाने मे घुसकर अपनी जान बचाई थी। इस मामले मे अजय के पिता दयाराम ने बारादरी थाने मे हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने राहुल, विनय राजपूत, नितिन राजपूत और लाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही, पांचवा आरोपी जगमोहन उर्फ तन्नू फरार था। उस पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ थर्ड आशीष प्रताप ने टीम के साथ घेराबंदी की। आरोपी को बुधवार की तड़के सुबह डीडीपुरम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि अजय का उससे विवाद हुआ था। यदि वह अजय की हत्या नही करते तो वह उसकी हत्या कर देता। पुलिस उसको तलाश कर रही थी। तन्नू को डीडीपुरम तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। तन्नू के खिलाफ बारादरी थाने में 10 मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव