बरेली। एक बार फिर मौसम तेजी से करवट ले रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के 50 जिलों मे गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। इस बरेली जिले मे सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए है। बरेली मे दोपहर मे आंधी जैसी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान से होकर आने वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसकी वजह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो दिन हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। बुधवार से मौसम एक बार फिर साफ रहने की संभावना है। बरेली मे दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदल ली। काले घने बादलों के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। वहीं शहर के कई इलाकों में बारिश भी हुई है। नवाबगंज क्षेत्र में इस दौरान तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। हालांकि ओलावृष्टि से किसी तरह के भारी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से मौसम बदला है उसे अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही ठंड की शुरुआत हो जाएगी। सोमवार से ही मौसम में काफी तब्दीली आ गई है।।
बरेली से कपिल यादव