बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के नये ब्लड बैंक की स्थापना की कवायद शुक्रवार को शुरू हो गई। ब्लड बैंक की सेवा अगले साल से शहर के लोगों को मिलने की संभावना जताई गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नये ब्लड बैंक व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए भूमि पूजन तथा शिलान्यास का भव्य आयोजन शुक्रवार को हुआ। आईवीआरआई रोड पर स्थित आईएमए के भूखंड पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना व विशिष्ट अतिथि बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने शिलान्यास किया। इस दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने बताया कि यह ब्लड बैंक इस क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित रहेगा वहीं आम लोगों को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण रक्त सेवा उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर सचिव डॉ. रतन पाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम कमठान, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर, चेयरमैन न्यू कॉम्प्लेक्स कमेटी डॉ. सत्येंद्र सिंह, चेयरमैन बिल्डिंग कमेटी डॉ. राजीव कुमार गोयल, निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव, चेयरमैन ब्लड सेंटर कमेटी डॉ. अजय भारती, पीआरओ डॉ. शालिनी माहेश्वरी, डॉ. विनोद पगरानी, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. रवि मेहरा, डॉ. अरशद अली, डॉ. अनुजा सिंह, डॉ. संध्या गंगवार, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. धर्मेन्द्र नाथ व डा. वर्षा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव