बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को अगरास मे लगने वाले पांच दिवसीय प्राचीन ध्वजा मेला का जिला पंचायत सदस्या तेजेश्वरी सिंह ने ध्वज फहराकर शुभारंभ किया। मेला कमेटी अध्यक्ष दर्पण सिंह और संरक्षक अमित सिंह ने बताया आजादी के पहले से ग्रामीणों के द्वारा अगरास मे ध्वजा मेला लगाया जा रहा है। पांच दिवसीय मेला 13 सितंबर से 18 सितंबर तक चलेगा। 100 से अधिक गांवों के लोग इस मेला में आते हैं। मेला में कृष्ण लीला मंचन को फर्रुखाबाद से कलाकार आए है। कलाकार कृष्ण लीला का रात दिन मंचन करेंगे। मेले में झूला, मिठाई सहित सैकड़ों दुकानें लगी हैं। मेला स्थल पर महापुरुष बाबा के नाम से देव स्थल है। लोग देव स्थान पर पूजा-अर्चना कर मुरादे मांगते है। मेले में पुलिस बल भी तैनात है। पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंती देवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, पूर्व चैयरमैन विजय कुमार गुप्ता, अध्यापक मनोज सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, डॉ. मुदित प्रताप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश गंगवार, नवल किशोर फौजी, सुरेंद्र गंगवार, सुदेश गंगवार, अमित साहू आदि के साथ अगरास, सोरहा, टिटौली, केरा, विक्रमपुर, कुरतरा आदि गांवों के ग्राम प्रधान, प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव