बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद बरेली ने जिला युवा इकाई का गठन किया। सोमवार को शाहजहांपुर मे हुए अखिल भारतीय बैश्य एकता परिषद का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह हुआ। वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने बरेली जिले की इकाई गठित कर मनोनीत पत्र देकर सम्मानित किया। इसी के साथ सभी को ईमानदारी और निष्ठा और लगन से काम करने की शपथ दिलाई। अनिल गुप्ता को जिला अध्यक्ष और फतेहगंज पश्चिमी कस्बा निवासी व्यापारी राम गुप्ता को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी। राम गुप्ता को महामंत्री बनने पर उनके पिता राजीव गुप्ता, अजय सक्सेना, बन्टी मौर्य, फुरकान खां, मोहित माहेश्वरी, राजकुमार कश्यप, राजकपूर गुप्ता, अमित सिंह, प्रेमपाल गंगवार आदि शुभकामनाएं दी।।
बरेली से कपिल यादव