*नेताओं, गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों ने की शिरकत
नजीबाबाद – अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ओर से आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा । राजनीतिक दलों के नेताओं गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों के साथ अधिकारियो ने भी शिरकत की । पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर जिला अध्यक्ष हासिम अहमद की अध्यक्षता तथा एस एम असलम के संचालन में आयोजित मीटिंग में पत्रकारों ने एकता के साथ पत्रकार सुरक्षा बिल के मुद्दे को सरकार के सामने उठाने पर एकमत राय जाहिर की । नजीबाबाद की कृषि उत्पादन मंडी समिति में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों की शिरकत से राष्ट्रीय तथा प्रदेश पदाधिकारियों ने बिजनौर इकाई की जमकर पीठ थपथपाई । वक्ताओं ने जिले के अंदर संगठन की बढ़ती लोकप्रियता पर जिला इकाई की जमकर तारीफ के पुल बांधे । प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव ने कहा कि संगठन में बहुत बड़ी शक्ति होती है अब समय आ गया है कि हम सभी को एकजुट होकर नई सरकार पर भारत में पत्रकार सुरक्षा बिल को लेकर आर पार की लड़ाई लड़नी होगी । जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की मजबूती को लेकर प्रदेश पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं । जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठन की जमीनी हकीकत को परखने के लिए मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ सहित कई जनपदों का दौरा करेंगे । मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे राष्ट्रीय सचिव सुनील चौधरी ने कहा कि संगठन के बैनर तले भारत के कई प्रदेशों में पत्रकार सुरक्षा बिल की मांग को जोरदार ढंग से उठाया गया है । जिसमें छत्तीसगढ़ के अंदर पत्रकार सुरक्षा बिल को लेकर सरकार की ओर से कवायद शुरू हो चुकी है । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय जैन, जिला महासचिव अब्दुल रहमान अल्वी, जिला संगठन मंत्री सुभाष तोमर, जिला सचिव अकबर अंसारी, नगर अध्यक्ष झालू इम्तियाज अली खान, नगर अध्यक्ष इर्तजा सलमानी, ताबिश मिर्जा, अश्वनी विश्नोई, सरदार विक्रम सिंह, शमा परवीन एडवोकेट, नईम कस्सार, शाही अराफात सैफी, राजपाल सिंह चौहान, नासिर अहमद, जीआरपी प्रभारी जगत सिंह, डॉ सर्वेश निराला, सीनियर अधिवक्ता अतीक कुरेशी, मौलाना मेहताब नोमानी, रहीस अहमद, महबूब अंसारी आदि मौजूद रहे ।
– सुनील चौधरी, देहरादून