गाजीपुर- अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ जी० डी० एस० एन० एफ० पी० ई० ने केंद्रीय मुख्यालय के आवाहन पर सरकार के विरोधी नीति के वादाखिलाफी रवैये और सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का अपने कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा। हड़ताल के दौरान मंडल के सभी शाखा डाकघर बंद रहें और पूरे मंडल से ग्रामीण डाक सेवक प्रधान डाकघर में एक सभा के रूप में एकत्रित होकर कर्मचारी नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का खुलकर विरोध किया साथ ही कमलेश चन्द्रा की रिपोर्ट 1 जनवरी 2016 से लागू करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे और सभी ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के दौरान कर्मचारी नेता रविंद्र राव, श्रीनाथ सिंह, विश्वानंद तिवारी, अशोक कुमार सिंह, विनय सिंह यादव, तेज बहादुर राय, सुरेंद्र नाथ राय, बृजेश सिंह, जमील, विजय बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश यादव, आनंद सिंह, परमानंद, जयप्रकाश, उपेंद्र नाथ सिंह, महेंद्र राय, अंजनी चौबे, रवि शंकर राय, विनय पांडे, विपिन बिहारी राय आदि कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता जी०डी०एस० के अध्यक्ष घनश्याम सिंह और संचालन श्रीनाथ सिंह यादव ने किया।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट