बरेली। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बुधवार को एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज मे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। पार्टी नेताओं की अखिलेश से करीब 20 मिनट तक शहर में हुए बवाल और पार्टी को मजबूत करने पर वर्चा हुई। अखिलेश ने मुलाकात के दौरान पिता मुलायम सिंह यादव के समय के वरिष्ठ नेताओं में इस्लाम साबिर और महिपाल सिंह को अपने अगल-बगल बैठाया। इससे माना जा रहा है कि अखिलेश ने पार्टी के अन्य नेताओं को वरिष्ठ नेताओं को सम्मान देने के लिए संदेश दिया है। बाद मे अखिलेश प्राइवेट वायुयान मे सांसद नीरज मौर्य को अपने साथ लखनऊ ले गए।
बरेली से कपिल यादव