अखिलेश यादव के पर्चे दाखिल करते ही दिए गये ब्योरे को लेकर रही चर्चा

आज़मगढ़’ अखिलेश यादव के आज पर्चा दाखिल करते ही उनके हलफनामे में दिए गए ब्योरे को लेकर चर्चा रही। दो सेट में दाखिल पर्चे में एक में दुर्गा प्रसाद यादव सदर से सपा विधायक व दूसरे में शाह आलम गुड्डू जमाली मुबारकपुर विधायक प्रस्तावक रहे। दर्ज ब्योरे के मुताबिक़ अखिलेश के पास कुल सम्पत्ति 7 करोड़ 90 लाख 1 हज़ार 116 रु पत्नी डिम्पल के पास 3 करोड़ 68 लाख 16 हज़ार 108 रूपये की संपत्ति है। जहां तक बैंक खाता की बात है तो अखिलेश के खाते में 84 लाख 83 हज़ार 63 रूपये बैंक खाते में वहीं पत्नी डिम्पल के बैंक खाते में 61 लाख 45 हज़ार 73 रु जमा हैं जबकि अखिलेश के पास नकदी 3 लाख 91 हज़ार 40 रुपये व पत्नी के हाथ में 4 लाख 3 हज़ार 743 रूपये है। बैंक खाते की बात करें तो 2013-14 में खाते में 1 करोड़ 24 लाख थे जो कि हर वर्ष घटते बढ़ते रहे। स्थायी संपति के ब्योरे में कृषि भूमि, इटावा से लेकर लखनऊ तक के प्लाट व फ्लैट बँगला की कीमत अखिलेश के नाम बाज़ार मूल्य के अनुसार 16 करोड़ 90 लाख 21 हज़ार 941 रु है वहीं डिम्पल का 9 करोड़ 30 लाख 20 हज़ार 1 रूपये है। देय या ऋण में एक्सिस बैंक के सिक्यूरिटी का 14 लाख 26 हज़ार 500 रुपये जो की पति पत्नी दोनों का अलग अलग ऋण है। अखिलेश का कोई भी सरकारी देय बकाया नहीं है और न ही कोई मुकदमा है। पढ़ाई की बात करें तो इंजीनियरिंग की डिग्री बीई ( सिविल एन्वोर्न्मेंट ) है जो कि मैसूर यूनिवर्सिटी की 1994-95 की है। वहीं हाई स्कूल व इंटर धौलपुर मिलिट्री स्कूल से वर्ष 1987-88 व 1889-90 की है। अखिलेश ने अपना मोबाइल नं 9919099999 व टेलीफोन नं 0522 2986801, 2986802 है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट के रुप में जीमेल [email protected], ट्विटर twiter.com/yadavakhilesh व facebook fb.com/yadavakhilesh का नाम भी लिखा है और अखिलेश के हलफनामे को लखनऊ के नोटरी वकील अशोक दीक्षित व हाई कोर्ट के वकील देवेन्द्र उपाध्याय ने सत्यापित किया है।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *