अखिलेश जो अपने बाप का नही हुआ वो जनता का क्या होगा:केशव प्रसाद मौर्या

शाहजहाँपुर- भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शाहजहांपुर की जनसभा में सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि अखिलेश जो अपने बाप का नही हुआ वो जनता का क्या होगा। कांग्रेस से गठबन्धन के बाद साईकिल सिर्फ पन्चर ही नही बल्कि उसके टुकड़े टुकड़े हो जायेंगे साथ ही उन्होने बसपा सुप्रिमों पर भी जमकर हमला बोला। उनका कहना है कि सपा समाप्त पार्टी बसपा बिल्कुल समाप्त पार्टी 23 मई सपा बसपा कांग्रेस गई। कमल का बटन यह सोच कर दबाना की वह आतंकबाद का गला दबा रहे है। उन्होंने ये भी कहा कि मायावती का हाथी नोट खा खा कर मोटा हुआ था उसे मोदी जी ने भैस के बच्चे के बराबर हो गया है । अगर आज़ादी के बाद सत्ता हमारे हाथ होती तो सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते । दरसअल भाजपा के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज तहसील जलालाबाद में शाहजहांपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अरुण सागर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मायावती एक नंबर की भ्रष्टाचारी है आज मायावती सपा से हाथ मिलाने लायक है तो बीजेपी के कारण है नही तो सपा के गुंडों से बच ही नही पाती । उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती पैसे के लालच में गरीब और दलित जिनके दम पर इस लायक बनी भूल गई और अपने हाथी को नोट खिला खिला कर इतना मोटा कर दिया था जिसे मोदी जी के सत्ता मेंआये तो उन्होंने उस हाथी को भैस के बच्चे के बराबर कर दिया। आज देश मे 56 इंची सीने की सरकार ने सारे भृष्टाचरियो से लेकर आतंकवादियों तक के दांत खट्टे कर दिए है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने होती तो क्या राहुल सोनिया और बाड्रा की जांच हो सकती थी था किसी मे इतना साहस क्योकि इनका तो उसूल रहा है कि केंद्र में सरकार भ्रस्टाचार में लिप्त लोगो को जांच का भय दिखाकर बनाई जाती रही और भ्रस्टाचारी बचते रहे ।लेकिन मोदी जी ने सबको उल्टा कर दिया इस लिए सभी लोग मोदी जी को सत्ता में नही आने देने के लिए जी जान से लगे है । उनका कहना है कि सत्ता के बिना सपा बसपा कांग्रेस की हालत आज मछली की तरह हो गई है जो पानी के बिना नही रह सकती है । अगर आजादी के बक्त भाजपा की सरकार होती तो सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के प्रधान मन्त्री बनते । 23 मई को अखिलेश सैफई और राहुल इटली जायेंगे । एक समय था जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे आज वो समय है जब मोदी जी भ्रष्टा चारियों से लड़ रहे हैं ।

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *