सीतापुर – विकास क्षेत्र रेउसा इलाके में जेष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को शर स्तर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक काफ़ी धूम रही।जगह 2स्टाल लगाकर बाला जी के भक्तो ने लगाए,लंगकर के राहगीरो,ने खूब प्रसाद ग्रहण किया , ,अकसोहा, मे लोगो ने बाला जी की प्रतिमा रखकर,पूजा अर्चना बाद लोगो ने कढ़ी,चावल,सर्वत,छोला पूड़ी,नाना प्रकार के प्रसाद का वितरण किया गया।खूब छका प्रसाद कनाते तंबू तान कर बाला जी के भजनों साथ लंगर लगाए गये भंडारे के आयोजक कृष्ण विहार अवस्थी शिवनरायन अवस्थी,
रासबिहारी अवस्थी बिपिन बिहारी अवस्थी बृज बिहारी अवस्थी शिव बिहारी अवस्थी राम किशोर अवस्थी रामू श्याम किशोर अवस्थी सोनू अवस्थी कुशाग्र अवस्थी ओम अवस्थी सत्यम अवस्थी आयुष अवस्थी पीयूष अवस्थी वायम समस्त अवस्थीपरिवार रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी