गोपीगंज/ भदोही- स्थानीय कोतवाली थानातंर्गत
ग्राम छत्तमीे हरिजन बस्ती के पास स्थापित अम्बेडकर जी की प्रतिमा को बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त किए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि पुलिस द्वारा जन सहयोग से नई प्रतिमा स्थापित कराया गया।मौके पर गोपीगंज थाना कोतवाली की पुलिस उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर/सी.ओ. मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। प्रारम्भिक छान बीन से यह पाया गया कि गांव के शम्भू नाथ तिवारी के पट्टीदारों की एक बीघा का बगीचा हरिजन बस्ती से सटा हुआ है। इस बगीचे के दक्षिण पश्चिम कोने में कुछ वर्ष पूर्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।बस्ती के लोगो का कहना है कि इस बगीचा में ग्राम समाज/आबादी की जमीन भी लगभग दो बिस्वा है जिस पर अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित है। उपजिलाधिकारी द्वारा कानूनगों, लेखपाल से पैमाइश कराकर विवाद का निपटारा कराया गया। मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के सम्बंध में अज्ञात लोगोंके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी