आजमगढ़ – रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव की दलित बस्ती के पास स्थित अम्बेडकर प्रतिमा को रविवार की रात अराजकतत्वों नेअंबेडकर प्रतिमा तोड़ दी। सोमवार की सुबह जब लोगों की इसकी जानकारी हुई तो सैकड़ों की संख्या में दलित मौके पर पहुंच गये और जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिये। जानकारी होने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगो को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। प्रतिमा के मरम्मत का कार्य चल रहा है। रौनापार थाना क्षेत्र केबीबीपुर गांव में दलित बस्ती के पास अंबेडकर प्रतिमा स्थापित है। रविवार की रात किसी समय अराजकतत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार की सुबह जब बस्ती के लोग दैनिक क्रिया से निवृत्त होने के लिए निकले तो प्रतिमा क्षतिग्रस्त देख आक्रोशित हो उठे।थोड़ी ही देर में सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए तथा सड़क जाम कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की जानकारी होने पर रौनापार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे गई और लोगों को समझाबुझाकर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया लेकिन लोग नई प्रतिमा लगाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। थोड़ी देर बाद एसडीएम सगड़ी पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और प्रतिमा की मरम्मत का कार्य शुरू काराया तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। ग्रामीणों ने कार्रवाई ने होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिमा को किसी अराजकतत्व ने गिरा दिया था। प्रतिमा को स्थापित कराया जा रहा है। ग्रामीणों को समझा बुझा दिया गया है। किसी भी प्रकार का कोई विवाद या कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़