अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के 8 सदस्य मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मुग़लसराय (चन्दौली)- जनपद पुलिस ने मंगलवार बड़ी कामयाबी हासिल की जहां पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 8 ऐसे शातिर लुटेरों को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जिन के कब्जे से दूर रखें जो बोलोगे वह भारी मात्रा में पिस्टल व तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
बता दें कि यह शातिर लुटेरे सड़कों पर अन्यत्र से लूटी गई बोलेरो से घूमते थे मौका देख कर यह ट्रक चालक व चार पहिया वाहनों को निशाना बना ना सिर्फ वाहनों को असलहे के दमपर लूटते थे बल्कि उनके इंजन और चेचिस नंबर बदल कर दूसरे राज्य में रजिस्ट्रेशन कराकर री फाइनेंस के माध्यम से बेचने का भी काम करते थे। मंगलवार को मुगलसराय कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शंकर मोड़ पटना रोड से इन अंतरप्रांतीय कुख्यात लुटेरों को 8 सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया ।पुलिस को इन शातिर लुटेरों के पास से दो लूटी गई ट्रक, 2 बोलेरो एक पिस्टल, 4 असलहे, 12 जिन्दा कारतूस व एक खोखा भी बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार है शातिर लुटेरे यूपी बिहार से वाहनों को चुराकर झारखंड व नागालैंड में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करा कर री फाइनेंस के माध्यम से बेच देते थे।पुलिस की गिरफ्त में आए अंतरप्रांतीय गिरोह के पांच सदस्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के है जिनके ऊपर 25000 – 25000 रूपये इनाम घोषित थे इनमे दो ऐसे शातिर अपराधी जो सुपारी लेकर हत्या करने का भी काम करते थे जब कि गैंग के तीन सदस्य भागलपुर बिहार के रहने वाले बताये जा रहे हैं ।गैंग का सरगना मुल्ला अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस कप्तान ने इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को ₹10000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया और उनका हौसला अफजाई कि।
-सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *