मध्यप्रदेश/ शाजापुर- शाजापुर कृषि उपज मंडी के पीछे निकली रेलवे ट्रैक पर बने अंडर ब्रिज में दो दिनों से पानी जमा है, जिससे ग्रामवासियों का रास्ता बंद हो गया है। ऐसे में अब ग्रामीण रेलवे पटरी पार कर निकलने को मजबूर है। जिससे पल-पल हादसे का अंदेशा बना रहता है। खास ग्रामीणों को अपने वाहन निकालने में खासी परेशानी होती है।
समीपस्थ ग्राम बमोरी के समीप बने इस अंडर ब्रिज से ग्रामीणों की समस्या बड़ी हुई। इस मार्ग पर ग्राम खेड़ा, बमोरी सहित एक दर्जन गांव के लोगों का प्रतिदिन शाजापुर शहर में आना जाना लगा रहता है। अंडर ब्रिज पानी जमा होने से ग्रामीणों को पटरी के ऊपर से गुजरना पड़ता है। ऐसे में पटरी पर वाहन ले जाने में काफी जोखिम उठाना पड़ता है। जिसमें खतरा भी बना रहता है। बता दें कि इस अंडर ब्रिज पर दो दिनों से पानी जमा है। जिससे ग्रामीण पटरी पार कर निकल रहे हैं।
गौरव व्यास शाजापुर