अंजुम बी बनी अंजली, धर्म बदलकर प्रेमी के साथ लिए सात फेरे

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज की रहने वाली युवती ने धर्म बदलकर प्रेमी के साथ शादी कर ली। उसने अब वीडियो वायरल कर खुद और पति को जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। मीरगंज के सिंधौली कस्बे की रहने वाली 22 वर्षीय अंजुम बी का पड़ोस मे रहने वाले मोनू वर्मा से 5 साल से प्रेम संबंध था। अंजुम के परिजन शादी के लिए तैयार नही थे। दोनों के परिवारों को उनके संबंध का पता चला तो विरोध शुरू हो गया। बीते 25 जनवरी को अंजुम प्रेमी के साथ निकली और शहर के एक शिव मंदिर पहुंची। उसने शिव मंदिर मे प्रेमी के साथ शादी की और धर्म परिवर्तन कर अपना नाम अंजली रखा। शादी के बाद वीडियो वायरल कर अंजलि ने कहा कि उसने बिना किसी दबाव के अपना धर्म बदला है। उसे मोनू से शादी करनी थी और उसने जो कुछ किया है अपनी मर्जी से किया है। वीडियो मे अंजलि और मोनू ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि उन्हें अपनी जान का खतरा है। उनका परिवार इस रिश्ते के तैयार नही था। अंजलि का कहना है कि उसे हिंदू धर्म की परंपराएं और सादगी हमेशा से पसंद थी, इसलिए उसने बिना किसी दबाव के इस मार्ग को चुना। नवदंपति 10वीं तक पढ़े हुए हैं और साधारण पृष्ठभूमि से आते है। उनका कहना है कि इस अंतरधार्मिक विवाह से लड़की के परिजन बेहद नाराज है और उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *