बीकानेर/राजस्थान – श्रीगोपाल कुलारिया को कांच की वस्तुओं के अंदर लकड़ी की मथनी रखने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया है।
उन्होंने मार्च /16/2020 को एक नया आर्ट फॉर्म बनाया है।
जिस मथनी का उपयोग दही फेटने के लिए किया जाता है उन्होंने उसी मथनी को कांच की बोतल के अंदर तीन लकड़ी के मथनी, 60 वाट के बल्ब के अंदर एक लकड़ी का मथनी और 0 वाट के बल्ब के अंदर दो लकड़ी के मथनी को रखा है, वह भी बिना काँच तोड़े। यह कार्य उन्होंने लाकडॉन के भीतर घर पर बैठकर किया।
एक काम पूरा करने में उन्हें 12 घंटे का समय लगा है।
आज उनका नाम एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सहित कई अन्य बुक्स में दर्ज हो चुका है।उन्होंने लिम्का कोल्डड्रिंक की बोतल में लकड़ी की तीन मथनी को रखा है और यह रिकॉर्ड वह लिम्का बुक में दर्ज कराना चाहते है।
– नैना