Breaking News

उत्तराखंड पत्रकारिता जगत के शेर का आज है जन्मदिन

उत्तराखंड/देहरादून- उत्तराखंड में यदि आज कोई सत्य में पत्रकरिता करता है तो उसका नाम है शिव प्रसाद सेमवाल पर्वतजन के संपादक।जिनका आज जन्मदिन है ।इस दौरान पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों व शुभचिंतकों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है।

आइये हम आपको इनके बारे में कुछ बताते हैं

अक्सर सरकार की आखों में कील की तरह चुभने वाले , जन जन की बात लिखने वाले, भ्रष्टाचार की पोल खोलते, शासन प्रशासन को सचेत करते इस पत्रकार का नाम शायद उत्तराखंड ही नहीं अपितु पूरा भारत वर्ष जनता होगा

आज चाटूकार बहुत है पत्रकार कम, पत्रकार नेताओं के पांव छू रहे हैं इसका मतलब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ डगमगाने लगा है पर पर्वतजन आज भी निडरता से बेखोफ होकर लिखता है।हम इस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के इस जवान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं व इनसे अपेक्षा रखते हैं कि ये अपनी कलम को हमेशा आम आदमी के हित में रखेंगे।

– अंतिम विकल्प न्यूज़ से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *