* परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
शीशगढ़, बरेली। धनेटा मार्ग पर गांव विलसा के निकट सड़क किनारे खाई में लकड़ी व्यापारी महफूज आलम (28 बर्ष) का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस प्रथम दृष्टया सड़क हादसा समझ कर सोमवार की रात्रि शव पीएम के लिए भेज दिया। लेकिन परिजन लगातार हत्या का आरोप लगाया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव शीशगढ़ कस्बा पहुंचा तो बड़ी संख्या में लोगों ने पड़ाव चौराहा पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगे। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को नामजद हत्या का मुकद्दमा दर्ज कराए जाने का आश्वासन दिया तो प्रदर्शनकारी बापस चले गए। बाद मे नामजद मुकद्दमा भी दर्ज हो गया। आपको बता दें कि कस्बे के मोहल्ला अगबाडा निबासी लकड़ी कारोबारी महफूज इस्लाम पुत्र मरहूम फरियाद अहमद उम्र लगभग 28 वर्ष का शव पुलिस ने सोमवार की रात्रि लगभग दो बजे गांव बिलसा के निकट धनेटा शीशगढ़ रोड पर पेट्रोल पम्प से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खाई से बरामद किया। पुलिस ने बरामद शव का पंचनामा भरकर रात में ही पीएम को बरेली भेज दिया। घटना स्थल के पास से ही पुलिस ने एक बाइक व मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने मृतक कारोबारी के छोटे भाई शहेरे आलम की तहरीर पर अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक कारोबारी के पिता की बीमारी से 15 दिन पूर्व मौत हो चुकी है। मां की चार साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार में मृतक ही सबसे बड़ा व कमाने बाला था अब परिवार में 5 बहनों के अलावा एक 16 वर्षीय छोटा भाई है। मृतक कारोबारी की बड़ी बहन रूबी ने बताया कि रात लगभग एक बजे उसके भाई के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। फोन आने के बाद मुँह धोकर उसका भाई रात में ही घर से पैदल निकल गया था। उनको भाई की मौत की सूचना रात में जाफरपुर के प्रधान ताहिर ने दी थी। पुलिस ने उनको कोई सूचना नहीं दी थी और बिना सूचना दिए ही उनके भाई के शव को पीएम को भेज दिया। परिजनों के मुताबिक मृतक घर से पैदल निकला था तो घटना स्थल पर बरामद बाइक किसकी थी। पुलिस का कहना है कि बरामद बाइक की जांच की जाएगी। परिजनों का कहना है कि कारोबारी का एक्सीडेंट हुआ है तो शव सड़क से खाई में कैसे पहुंचा। पुलिस ने बताया एक्सीडेंट होने के बाद एक्सीडेंट करने बाले वाहन के स्वामी ने शव को सड़क से हटाकर खाई में डाल दिया होगा। मृतक कारोबारी के चेहरे पर चोट व खरोच के निशान है। इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि मृतक कारोबारी को रात में किसने फोन किया इसकी जानकारी के लिए मोबाइल की सीडी आर निकलबाई जाएगी। मृतक कारोबारी के परिजनों ने बताया कि उसके मोबाइल के सारे फोन नम्वर डिलीट है।।
बरेली से कपिल यादव