वाहन चैकिंग के दौरान दो शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे:चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद

*कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिलें ,अवैध असलाह ,कारतूस, नशे की गोलियां भी बरामद।

मुजफ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर में वाहन चैकिंग कर रही पुलिस के हत्थे ऐसे दो शातिर बदमाश चढ़े है जो पलक झपकते ही दो पहियां वाहन को चुरा लेते थे और आस पास के जनपदों में ओने – पोने दामो में बेच दिया करते थे जबकि पकड़े गए बदमाशों का एक साथी मोके से फरार हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने सात मोटरसाइकिलें , अवैध असलाह, कारतूस एंव नशे की भारी संख्या में गोलियां भी बरामद करने का दावा किया है पकड़े गए आरोपियों को आज पुलिस ने पूछ ताछ कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में थाना सिविल लाईन प्रभारी डी के त्यागी अधिनिस्थ पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के बझेडी पुल के पास वाहन चैकिंग करा रहे थे।

तभी बाईक पर तीन युवक पुलिस को आते दिखाई दिए जिन्हें रुकने के लिए पुलिस ने टोका तो तीनो मोके से भागने लगे जिस पर पुलिस ने शक होने पर उनका पीछा किया और भाग रहे दो युवकों को दबोच लिया गया जबकि उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मोके से फरार हो गया ।

पकड़े गए युवकों के पास से अवैध असलाह 315 बोर तमंचा , 4 जिन्दा कारतूस , चाकू , व् नशे की 720 गोलियां , मोबाईल फोन व् मोके से पकड़ी गई चोरी की बाईक बरामद की गई ।

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से थाने लाकर जब कड़ाई से पूछ ताछ की गई तो उनके कब्जे से चोरी की छः और बाइकें भी बरामद की गई हैं जिनकी टोटल संख्या अब सात हो गई हैं।

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछ ताछ में अपने नाम

*1.* जाहिद उर्फ भूरा पुत्र इकबाल नि0 मल्हूपुरा थाना सिविल लाईन मु0नगर हाल नि0 नई आबादी कस्बा व थाना खतौली मु0नगर

*2.* आरिफ पुत्र शरीफ नि0 म0नं0 402 मल्हूपुरा थाना सिविल लाईन मु0नगर,

जबकि इनके फरार साथी बदमाश का नाम आशिफ पुत्र इंतेजार रांघड निवासी खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ बताया जा रहा है ।

पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से बरामदगी ।

*1.* चोरी की 07 मोटरसाइकिलें जिनमे
1- अपाचे रंग सफेद नं0 UP 35 R 0097

2- पैशन प्रो रंग लाल नं0 UP 12 AZ 0473

3- हीरो होण्डा पेशन रंग सिल्वर बिना नम्बर

4- हीरो होण्डा रंग काला
बिना नम्बर

5- यामाहा R15 रंग लाल नं0 UP 32 DU 6197

6- हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो रंग काला नं0 CH 01 AC 7860

7- हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो रंग काला नं0 UP 12 AF 8908

*2.* 01 तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर

*3.* 01 चाकू ,720 नशे की गोलियां 01 रेडमी मोबाइल फोन।।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ।

डी के त्यागी थाना प्रभारी सिविल लाईन,एंव
उपनिरीक्षक सुनील नागर,
उपनिरीक्षक अनीत कुमार,
हैड कांस्टेबिल अरविन्द कुमार, कांस्टेबिल धीरज ,कांस्टेबिल सुधीर कुमार ,जयवीर आदि

पुलिस ने आज पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज उनके फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *