मुजफ्फरनगर- एसएससी सुधीर कुमार सिंह के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर चोकन्नी एवं मुस्तैद नजर आ रही हैं। मुजफ्फरनगर पुलिस अब तक करीब 7 असलाह फैक्ट्रीयों का भंडाफोड़ कर आरोपियों को जेल की हवा खिला चुकी हैं।तो वही खतौली थानां प्रभारी हरसरन शर्मा व उनकी पुलिस टीम की लगातार सफलताओ में एक और सफलता शुमार हो गयी है ।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान में मुजफ्फरनगर पुलिस शातिर अपराधियों के लिए एक ख़ौफ़ बन गई हैं।खतोली थानाप्रभारी हरसरन शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम ने सराहनीय गूडवर्क के चलते आमजन में पुलिस के लिए विश्वास भी बढ़ गया है ।
तो वही आज प्रेस वार्ता में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अवैध असलाह फैक्ट्री का खतोली पुलिस के द्वारा 2 आरोपियों को मय असलाह फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार किया है।खतौली थानाप्रभारी हरसरन शर्मा को मुखबिर की सूचना मिली कि मीरापुर रॉड पर निर्माणधीन गणेश बिहार कॉलोनी के अंदर एक खण्डर नुमा मकान में अवैध शस्त्र बनाने की एक फैक्ट्री चल रही हैं जिसपर थानाप्रभारी खतौली हरसरन शर्मा ने एक टीम गठित कर मुखबिर की बताई गई जगह पर दबिश दी गई।जिस पर वहां अवैध असलाह के साजो सामान व बने हुए असलाह भी मौजूद देख कर पुलिस जन हैरान रह गए तो वही मौके पर अवैध असला फैक्ट्री का संचालन कर रहा नईम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी खेड़ी कुरैश थाना खतौली व उसका साथी सालिम पुत्र नहीं खेड़ी कुरैशी थाना खतौली को मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ पर दोनों ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि हम दोनों चोरी छुपे यह अवैध शस्त्र बनाकर बाहर भेजते हैं वह आसपास जिलों में भी बेचा करते थे।
दो राइफल देसी 315 बोर बंदूक, 2 अदद बंदूक देसी, 6 अदद तमंचे देसी 12 बोर, 4 अदद देशी तमंचे 12 बोर, 4 अदद अध बने तमंचे देशी 315 बोर,3 अदद, बने तमंचे 12 बोर,एक नाल तमंचा 312 बोर,2 जिंदा कारतूस 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर,एक खोका कारतूस 12 बोर व तमंचा बनाने के उपकरण आदि बरामद किए।
इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी हरशरण शर्मा उप निरीक्षक उप निरीक्षक मनोज कुमार उप निरीक्षक सुनील शर्मा उप निरीक्षक विजेंदर सिंह उप निरीक्षक कुमेर सिंह उप निरीक्षक रविंद्र सिंह हेड कांस्टेबल संजीव कुमार कांस्टेबल अमित यादव कॉस्टेबल विजय मावी कॉन्स्टेबल नदीम कॉस्टेबल दिनेश आदि रहे।