*बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह ,कारतूस,खोका सहित एक बाईक भी बरामद
मुजफ्फरनगर- वाहन चैकिंग के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई ।मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया तो वहीं पुलिस की भी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण लँगड़ा हो गया जिसे पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुए दबोच लिया ।
पकड़े गए बदमाश रिजवान के पास से एक बाईक, अवैध असलाह,कारतूस खोका बरामद हुआ।पकड़ा गया बदमाश 10 हजार का इनामी बताया जा रहा है ।
जोकि हिस्टीशीटर ,लूट आदि के मामलों में वांछित चल रहा था।बदमाश के दो साथी अँधेरे का फायदा उठाकर जंगल में जा घुसे जिनकी तलाश में सीओ बुढ़ाना विजय प्रकाश एंव थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह के नेत्रतत्व में पुलिस ने घन्टो जंगल में काम्बिंग की मगर सफलता नही मिली।
उधर सूचना पर बुढ़ाना एस डी एम भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाई विपिन राणा, नितिन चौधरी, शिवकुमार त्यागी कुलवंत सिंह आदि शामिल रहे। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञाना रोड पर पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ होना बताया जा रहा है ।
रिपोर्ट भगत सिंह