बन्डा/ शाहजहांपुर – थाना क्षेत्र बंडा में एक छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर अपने आप को मौत के हवाले कर दिया ।
जानकारी के अनुसार आज थाना क्ष्रेत्र बन्डा के पसियापुर निवासी कमलेश उर्फ रामू ड्राइवर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज सुबह वह तथा उसका परिवार छत पर बने कमरे में सो रहा था, उसके बाद करीब 5 बजे उसकी मझली बेटी कोमल छत से उतरकर नीचे आई और झाडू पोंछा करने लगी । करीब आधे घंटे के बाद रामू ने अपने इकलौते बेटे प्रेम को नीचे मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के लिए दिया, उसका बेटा नीचे उतरकर मोबाइल लगाने के लिए गया तो उसने वहां अपनी बहन कोमल को पंखे से लटका हुआ देखा । घरवालों के मुताबिक कोमल ने इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी जिसमें उसे उसकी मेहनत के अनुसार अच्छे अंक प्राप्त नहीं हुए थे । जिस कारण वह अक्सर डिप्रेशन में रहती थी तथा उसकी दिमागी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, आज अचानक उसने इस घटना को अंजाम दे दिया । गांव वालों के मुताबिक रामू अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करता था, चाहे वो उसकी लड़की हो या लड़का । इस घटना से कोमल के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है । घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची बन्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर