दो शातिर लुटेरे गिरफ्तारः लूट का माल बरामद

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बंडा पुलिस ने सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर दो शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को लुटेरो के पास से लूट के माल के साथ ही एक तमंचा और दी कारतूस भी बरामद हुए है ।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुभाष चन्द्र शाक्य ने आज बताया की थाना क्षेत्र के गांव सैदापुर निवासी संजीव कुमार 9 अप्रैल की रात को बाइक बापस अपने गांव जा रहे थे । गांव जाने वाले रास्ते में तीन आज्ञात लुटेरो ने तमंचे की नोक पर संजीव को रोक लिया और उनसे 5000 हजार रूपये के साथ ही उनका मोबाईल, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड आदि सामान भी लूट लिया । पीड़ित ने इस सम्बन्ध में आज्ञात लुटेरो के खिलाफ बंडा थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया जिसकी पुलिस बिबेचना कर रही थी।

शाक्य के अनुसार , सोमवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मकसूदापुर रोड पर नहर के पास से क्षेत्र के गांव मकसूदापुर निवासी जसवंत सिंह व ग्राम भाभी निवासी युद्धवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को लुटेरो के पास से लूटा गया मोबाईल , तीन एटीएम कार्ड, पेन कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस व लूट के बचे हुए 600 रूपये तथा एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए है।

शाक्य ने बताया की पकड़े गये लुटेरो का तीसरा साथी हरपाल फ़रार है । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशे दे रही है । तीसरा लुटेरा भी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।

-अंकित कुमार शर्मा,शाहजहाँपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *