पटना/बिहार- दीपनगर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च संख्या 31 के सिपाह मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान दीपनगर थाना पुलिस ने एक शख्स को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया पुलिस की पूछताछ में शख्स की पहचान गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के सेवतर गांव निवासी गौरी यादव का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में किया गया एवं इसकी निशानदेही पर इसी गांव के मुन्ना सिंह के पुत्र जॉनी कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं इस के बताए अनुसार गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के ककरू गांव से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया जो इन लोगों के द्वारा आसपास के जिले नालंदा नवादा एवं गया से चोरी किया जाता था एवं सभी गाड़ियों को सस्ते दामों में बेच कर पैसे कमाते थे. इन लोगों के द्वारा कुछ और व्यक्तियों का नाम उजागर किया गया है जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है वहीं नालंदा पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना जॉनी कुमार है जो आसपास के जिलों में मोटरसाइकिल की चोरी करता है और इसे सस्ते दामों पर बेचता. इन वाहन चोरों के पास से दो पैशन प्रो मोटरसाइकिल एक ग्लैमर मोटरसाइकिल एवं एक Splendor Plus मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
-नसीम रब्बानी, पटना /बिहार