चन्दौली- मुखबिर से मिली सूचना पर क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम मुख्यालय स्थित महेन्द्रा टेक्नीकल कालेज के पास चन्दौली- सकलडीहा मार्गपर जाँच कर रहे थे की तभी एक युवक झोला लेकर आता दिखा जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनको धर दबोचा व उसके झोले की तलासी ली तो उसमे एक किलो छः सौ ग्राम हिरोईन बरबाद हुई जब पुलिस ने इस बाबद पूछा तो उसने बताया कि मैं ये हेरोईन बेचने जारहा था ।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के बरामद हेरोईन को जब्त कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों में है।
रिपोर्ट-:सुनील विश्राम चंदौली