कटिहार/बिहार- आज गुप्त सुचना के आधार पर की गई कार्यवाही में कुख्यात अपराधी छोटू पोद्दार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली | सूचना पाकर नगर, सहायक एवं मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त छापामारी में अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस के द्वारा स्थानीय डी एस कॉलेज रोड से भाग रहे अपराधी को पकड़ने के लिये फायरिंग करनी पड़ी। अपराधी के पास से पिस्टल सहित 13 जिन्दा कारतूस सहित मोबाइल फोन भी बरामद की गई | नगर थाना के नगर निरिक्षक निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी छोटू पोद्दार शहर में घूम रहा है। नगर पुलिस की विशेष टीम एनएच- 81 पर डीएस कॉलेज के पास पहुंच कर नाकाबंदी किया और पुलिस पार्टी को देखते ही अपराधी के तरफ से पिस्टल तान दी गयी तत्पश्चात पुलिस के तरफ से गोली चला दी गई| उन्होंने बताया कि आरोपी छोटू पोद्दार पर दर्जनों केस दर्ज है जिसमे प्रमुख केस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैश वैन से 25 लाख रुपए की लूट शामिल है |
– गीता कुमारी, कटिहार