*लूट के क्रम में अपराधियों ने पुलिस लिखा बाइक छोड़ हुए फरार
बिहार/मझौलिया- नान्होसती जगदीश मुख्य मार्ग में अहले सुबह 3 बाइक पर सवार 6 अपराधियो ने रामनगर बनकट और भटवलिया के बीच सुनसान सड़क पर कपड़ा व्यवसायी प्रकाश कुमार को ओवरटेक कर बाइक रोका।पहले बाइक की चाबी निकाली और लूट की नीयत से जेब टटोलने लगे।विरोध करने पर किसी नुकीले हथियार से अपराधियो ने प्रकाश के सिर पर प्रहार किया जिससे उसके सिर पर गंभीर जख्म हो गया और वह वही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना उस वक्त घटी जब प्रकाश अपनी पिता को पटना जाने के लिए बस पकड़ने वास्ते नानोसती चौक पर छोड़ने गया था।इसी बीच किसी चारपहिया का हेड लाइट की रोशनी देखकर भागने लगे।छीना झपटी के क्रम में एक अपराधी की बाइक की चाबी प्रकाश के हाथ लग गयी थी।भागने के क्रम में चाबी के अभाव में अपराधी अपनी एक स्पेलेंडर बाइक छोड़ कर भाग निकले जिसपर पुलिस लिखा हुआ है। जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 22AD 1544 है।प्रकाश की बाइक की चाभी पहले ही अपराधियो ने छीन लिया था।उसकी बाइक BR-22AJ 2205 भी लेकर चंपत हो गये।सूचना पर मझौलिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और अपराधियों के स्पेलेंडर बाइक को थाना लायी।थांनाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुलिस अपराधियों का शिनाख्त करेगी।पीड़ित प्रकाश कुमार के आवेदन पर पुलिस एफआईआर कर अनुसंधान में जुट गयी है।
बता दे कि इसी व्यवसायी की रामनगर बनकट स्थित बिग शॉप में पिछले दिनों ताला काट कर 50 हजार नकद और पांच। लाख रुपये मूल्य का रेडीमेड कपड़ा चोरी हुई थी। लगातार हो रही घटनाओं से व्यवसाई परिवार पीड़ित है।पीड़ित व्ययसाई के पिता का नाम धुरेन्द्र कुमार है।गौरतलब है कि मझौलिया में बाइक चोरी और बाइक लूट की घटनाओं में बेतहाशा बृद्धि हुई है।बिगत 21 मई को अपराधियो ने दिन दहाड़े एक चीनी मिलकर्मी सत्यम की बाइक चोरी कर ली।एफआईआर के बाद भी पुलिस कुछ नही कर पाई।गौरतलब यह है कि चोरी की घटना की फुटेज सी सी टीवी कैमरा में कैद है। पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया परन्तु बाइक रिकवर नही हुआ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट