बदायूँ – बदायूं जिले में दरिंदों के चलते नाना-नानी का घर भी डरावना हो गया है। ननिहाल में आई लाडो को दरिंदे ने यौन उत्पीड़न के बाद मौत के घाट उतार दिया। परिवार के साथ गाँव में कोहराम मचा हुआ है। घटना को लेकर हर कोई आक्रोशित नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार यह भयावह वारदात उसहैत थाना क्षेत्र की है। जिला फर्रुखाबाद से 11 वर्षीय बच्ची ननिहाल में रहने आई थी। 15 दिन से बच्ची ननिहाल में थी और बहुत खुश थी। खेल के साथ हर काम दौड़ दौड़ कर कर रही थी। शनिवार को वह खेत पर नाना के लिए खाना लेकर गई थी, जिसके बाद गायब हो गई। खेत पर नहीं पहुंची और घर पर भी नहीं थी, यह जानकारी होने पर परिजन चिंतित हो उठे।
सूत्रों के मुताबिक परिजनों ने बच्ची को मोहल्ले और गाँव में खोजना शुरू किया। बच्ची नहीं मिली तो, परिजनों के साथ गाँव वालों की भी चिंता बढ़ गई। बहुत सारे लोग मिल कर खोजने लगे। अंत में बच्ची का शव गन्ने की फसल के बीच मिला तो, कोहराम मच गया। मृतका के मामा का कहना है कि किसी ने यौन उत्पीड़न के बाद बच्ची को मौत के घाट उतार दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं। फिलाहाल पुलिस के आलाधिकारियो का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता लग पाएगा । जांच की जा रही है । आरोपियों के बिल्कुल भी बख्सा नही जाएगा ।