हिंदू मुस्लिम के बीच हुई हिंसक झड़प

वाराणसी- भेलूपुर थाना अंतर्गत शिवाला क्रीम कुंड स्तिथ गुड्डू खान की दुकान पर अराजक तत्वों ने किया पथराव 4 बाइक सवार कुछ लोग आते हैं गुड्डू की दुकान पर बाइक खड़ा करते हैं अपने आपको अखिलेश यादव नेता का परिचय देते हुए बवाल करना शुरू कर देते हैं दुकान के बाहर जितनी गाड़ियां खड़ी रहती है उन्हें गिराने पड़ने लगते हैं उसी दरमियान गुड्डू के मना करने पर उन लोगों ने गुड्डू के सिर पर ईट पत्थर से मारकर जख्मी कर देते हैं। फिर उसके बाद जो हुआ नजारा अफरा-तफरी का माहौल अराजकता में बदल गया हिंदू और मुस्लिम एक साथ पत्थरबाजी करने लगे और दुकान की सामानों को पलट दिया गया जिसमें कई बाइक क्षतिग्रस्त और कई लोग क्षतिग्रस्त हुए हैं गुड्डू के सिर पर चोट आई है और गुड्डू के साथी जो उनकी दुकान पर कार्य करते हैं उनके भी सिरों में काफी चोटें आई हैं सारा माहौल बिगाड़ कर भाग निकले बाइक सवार लेकिन उन्हीं में से एक साथी का बाइक छूट गया जिसका न०,Up 65 bz 9116
जिसे भेलूपुर पुलिस अपने कबजे में लेकर भेलूपूरु थाने लेगइ पुलिस जांच में जुटी है लोगों का जमावड़ा भेलूपुर थाने पर अब देखते हैं क्या कार्रवाई करती है हमारी यू,पी,पुलिस जो कि शहर में धारा 144 भी लगा हुआ है ऐसे अराजकता का माहौल फैलाने वाले में तनिक भी डर नहीं।

रिपोर्ट- महेश कुमार राय वाराणसी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *